
Narsingh Varahi Brigade: आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने 'नरसिंह वाराही विंग' बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जनसेना 'आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में सनातन धर्म की रक्षा' के लिए प्रयास के तहत 'नरसिंह वाराही विंग' की स्थापना करेगी।
सनातन धर्म पर क्या बोले डिप्टी सीएम?
'नरसिंह वाराही विंग' पर बात करते हुए पवन कल्याण ने कहा कि 'हिंदू मंदिरों में जाने और सनातन धर्म का पालन करते समय कुछ मूल्यों को बरकरार रखा जाना चाहिए। लेकिन हमें यह समझना होगा कि सनातन धर्म के बिना देश वैसा नहीं रह पाएगा। सनातन न केवल देश के लिए बल्कि दुनिया के लिए एक मार्गदर्शक ज्योति है।'
क्यों हुआ 'नरसिंह वाराही विंग' का गठन
उन्होंने आगे कहा कि'सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म या सनातन धर्म का मजाक उड़ाने वाली किसी भी पोस्ट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए जेएसपी ने 'नरसिंह वाराही विंग' का गठन किया है।'
मिला BJP नेता का साथ
पवन कल्याण की 'नरसिंह वाराही विंग' की घोषणा पर BJP नेता नलिन कोहली का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, 'लोग हद पार कर सनातन धर्म के बारे में बेतुकी बातें कह चुके हैं। उन्होंने सनातन धर्म की तुलना एक बीमारी से कर दी। क्या किसी भी धर्म के बारे में ऐसा कहा जाना चाहिए? सनातन को ही निशाना क्यों? अगर कोई सनातन धर्म को मजबूत करना चाहता है तो इसमें गलत क्या है?'
Leave a comment