
Almora Bus Accident: उत्तराखंड से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, सोमवार को अल्मोड़ा के मार्चुला इलाके में यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। जानकारी के अनुसार, इस बस में 42 से अधिक लोग सवार थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य में लग गई है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वहीं, इस हादसे में कई लोगों की मौत भी हो गई है।
जानकारी के अनुसार, बस नैनीडांडा के किनाथ की ओर सवारी लेकर जा रही थी। इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर सारड बैंड के पास नदी में गिर गई। 42 सीटर बस में 35 यात्री सवार थे। बस खाई में गिरने के बाद कुठ खुद ही निकल कर बाहर निकल गए तो कुछ लोग छिटक कर नीचे गिर गए।
15 लोगों की हुई मौत
पदा प्रबंधन अधिकारी अल्मोड़ा विनीत पाल ने बताया कि इस हादसे में 15 यात्रियों की मौत हो गई है। हालांकि, मरने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है। क्योंकि रेस्क्यू में अभी भी SDRF की टीम लगी हुई है। रेस्क्यू खत्म होने के बाद ही मृतकों के स्पष्ट संख्या का पता चल पाएगा।
Leave a comment