PAK VS BAN TEST: बांग्लादेश ने रचा इतिहास , पाकिस्तान को उसी के घर में किया ढेर; 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा

PAK VS BAN TEST: बांग्लादेश ने रचा इतिहास , पाकिस्तान को उसी के घर में किया ढेर; 2-0  से सीरीज पर किया कब्जा

Pakistan vs Bangladesh Test: पाकिस्तान से एक भी टेस्ट मैच न जीतने वाला बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया है। शायद ही किसी ने सोचा होगा की पाकिस्तान की ये हालत होगी। टेस्ट सीरीज की शुरूआत होने से पहले पाकिस्तान ने कभी ये कल्पना भी नहीं की होगी की बांग्लादेश मेरी मिट्टी पर 2-0 से हरा देगा। बता दें कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की शुरुआत 21 अगस्त से हुई थी। 
 
बांग्लादेश का सीरीज पर कब्जा        
  
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दोनों मैच रावलपिंडी में खेला गया। पहला मैच पाकिस्तान 10 विकेट से हारा था। वहीं दूसरा टेस्ट भी बांग्लादेश ने 6 विकेट से जीत लिया। हालांकि दूसरे मैच में बांग्लादेश को हराने के मकसद से पाकिस्तान ने अपनी टीम में बदलाव किया लेकिन बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। तीनों क्षेत्र बल्लेबाजी , गेंदबाजी और फिल्डिंग में बांग्लादेश ने अव्वल प्रदर्शन किया औऱ पाकिस्तान का क्लीन स्वीप कर दिया। 
 
जानें दूसरे टेस्ट मैच का हाल         
           
रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 274 रन बनाए थे। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन ने 5 विकेट चटकाए थे। तस्कीन अहमद ने 3 विकेट लिए थे। वहीं बांग्लादेश ने पहली पारी में 262 रन बनाए। इस तरह से पाकिस्तान को 14 रन का बढ़त मिला लेकिन दूसरी पारी में पाकिस्तान गच्चा खा गया और मात्रा 172 रन पर ऑल आउट हो गया। जवाब में बांग्लादेश छह विकेट से मैच जीतते ही सीरीज को भी जीत लिया।               
 
शान मसूद सवालों के घेरे में           
  
पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने अभी पांच टेस्ट मैचों में कप्तानी की है और पांचों मैच में हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि बाबर आजम को कप्तानी से हटाने के बाद शान मसूद को ये जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि वो अभी तक अपनी कप्तानी से छाप छोड़ने में नाकाम साबित हुए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस हार पर क्या एक्शन लेता है। 

Leave a comment