गुजरात में भी बैन हुई फिल्म पद्मावती, सीएम विजय रुपाणी ने किया ऐलान।

गुजरात में भी बैन हुई फिल्म पद्मावती, सीएम विजय रुपाणी ने किया ऐलान।

जय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को अभी सेंसर ने कोई सर्टिफिकेट नहीं दिया है,लेकिन उसकी बैन को लेकर घोषणाएं जारी है। इस कड़ी में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने कहा कि आपत्तिजनक सीन हटाए जाने से पहले राज्य में फिल्म का प्रदर्शन नहीं हो सकता। उन्होंने ये फैसला राज्य के क्षत्रीय समाज के प्रतिनिधियों से बातचीत के बाद लिया। उधर, पद्मावती पर जारी राजनीतिक घमासान के बीच बीजेपी के सीएम मनोहरलाल खट्टर ने अलग राह पकड़ ली है। एक मामले में तो उनकी राय यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से ठीक उलट है। हरियाणा में फिल्म बैन करने की मांग पर कहा, 'सेंसर से क्लियरेंस से पहले किसी फिल्म को बैन करना ठीक नहीं होगा। ' खट्टर ने सिर काटने पर इनाम की घोषणा करने वालों से जवाब मांगने की भी बात कही। बता दे कि इससे पहले ये फिल्म पंजाब, यूपी, मध्य प्रदेश में बैन हो चुकी है।

Leave a comment