
Sending Medicines Through Drones: अब जल्द ही छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ड्रोन की सेवाएं शुरु हो रही हैं। दरअसल, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ब्लड सैंपल सहित अन्य जरूरी दवाएं ले जाने के लिए काफी समय लगता है। जिससे कई लोगों को उचित मेडिकल सुविधा नहीं मिल पाती। लेकिन अब छत्तीसगढ़ के कोंडगांव सहित अन्य नक्सल प्रभावित जिलों को आसानी से दवाएं सहित अन्य जरूरी सेवाएं मिल सकती हैं। जिसके लिए ड्रोन की शुरुआत की गई है।
बता दें, फिलहाल यह पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है। इसके तहत मर्दापाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक ड्रोन दवाएं लेकर जाएगा। इसके साथ ही मरीजों के जांच सैंपल लेकर आएगा।
ड्रोन उड़ाकर किया टेस्ट
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इस सुविधा की शुरुआत रविवार यानी आज से की गई है। इसके लिए जिला अस्पताल के बाहर रिमोट का बटन दबाकर ड्रोन को उड़ाया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले दिनों में ये सुविधा बाकी अस्पतालों के लिए भी शुरू की जाएगी। इस सुविधा से कई लोगों को सहूलियत मिलेगी।
कैसे होगा ड्रोन का इस्तेमाल?
सीएमओ डॉ. आरके सिंह ने बताया कि इस ड्रोन सेवा का इस्तेमाल दूरस्थ इलाकों में मेडिकल फैसिलिटी को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। ड्रोन अस्पतालों से दवाओं को लेकर लोगों तक पहुंचेगा। इसके अलावा वहां से डॉक्टरों की टीम CHC में पहुंचे हुए मरीजों के ब्लड और यूरिन जैसे सैंपल ड्रोन के सहारे वापस भी भेज सकती है।
बता दें, ड्रोन सेवा की शुरुआत केंद्र सरकार की तरफ से की गई है। ये केंद्र सरकार के टीकाकरण सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए एक पहल है। इसके शुरुआत से लोगों को कई सुविधाएं मिलेंगी।
Leave a comment