
नई दिल्ली: टीवी का लोकप्रिय और विवादित शो बिग बॉस 16 ने देशभर में धूम मचा दी है। इस बार ज्यादातर टीवी सेलेब्स इस शो का हिस्सा बने है। टीवी एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया भी इस शो की कंटेस्टेंट है। शो में निमृत अच्छा परफॉर्म कर रही है। निमृत बिग बॉस हाउस की पहली कैप्टन बनी थी जिससे उनकी फैन-फॉलोइंग काफी बढ़ती जा रही है। हाउस में अब्दु रोजित ते साथ उनकी दोस्ती के काफी चर्चे है।
बता दें कि, इस बीच खबरें हैं कि, जल्द ही बिग बॉस सीजन 16 में निमृत कौर अहलूवालिया के रूमर्ड बॉयफ्रेंड माहिर पांधी (Mahir Pandhi) की शो में एंट्री हो सकती है। जानकारी के मुताबिक वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर माहिर, सलमान खान के शो में निम्रत को सपोर्ट करने आ सकते है। सोशल मीडिया पर फैंस निम्रत के रूमर्ड बॉयफ्रेंड माहिर की एंट्री को लेकर रिएक्शन दे रहे है। कुछ यूजर्स मेकर्स के इस फैसले से खुश हैं तो कुछ अब्दू रोजिक के लिए अफसोस जाहिर कर रहे है।
इसके अलावा एक यूजर ने माहिर को बिग बॉस में न आने की अपील की क्योंकि वह एक अच्छे इंसान है।इसके साथ एक यूजर ने निमृत के बॉयफ्रेंड माहिर की वाइल्ड कार्ड एंट्री को अब्दु रोजक के लिए बुरा फैसला बताया और इस पर फनी मीम शेयर किया है।वहीं फ्रेश अपडेट के अनुसार गौतम विग को शो से बाहर कर दिया गया है, जिसके बाद फैंस अब डिमांड कर रहे है कि उन्हें वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर वापस लाया जाए।
Leave a comment