Weather Update: सांस लेना हुआ दुभर! प्रदूषण और ठंड ने किया दिल्लीवालों का जीना मुश्किल, जानें अगले 48 घंटे कैसा रहेगा मौसम?

Weather Update: सांस लेना हुआ दुभर! प्रदूषण और ठंड ने किया दिल्लीवालों का जीना मुश्किल, जानें अगले 48 घंटे कैसा रहेगा मौसम?

Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बिगड़ता जा रहा है। शनिवार 15नवंबर को दिल्ली की हवा 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई, जहां औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 386रहा। यह स्तर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, खासकर सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए। रविवार 16नवंबर 2025सुबह तक स्थिति और खराब नजर आ रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि ठंडी हवाओं और स्थानीय प्रदूषण स्रोतों जैसे वाहन उत्सर्जन, निर्माण कार्य और पराली जलाने के कारण यह स्थिति बनी हुई है।

सीजन का सबसे ठंडा दिन

इसके साथ ही, मौसम में सर्दी की दस्तक तेज हो गई है। शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9.7डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा। अधिकतम तापमान 26.6डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से थोड़ा कम था। रात में धुंध और कोहरे की वजह से दृश्यता प्रभावित हुई। रविवार को न्यूनतम तापमान 9-11डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 24-26डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। साथ ही सुबह के समय हल्का कोहरा भी रहा।

कैसा रहेगा अगले 2दिन का मौसम?

IMD की मानें तो 17नवंबर सोमवार को मुख्य रूप से साफ आसमान रहेगा। न्यूनतम तापमान 8-10डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 23-25डिग्री सेल्सियस रह सकता है। सुबह के समय ज्यादातर जगहों पर हल्का कोहरा और कुछ अलग-थलग स्थानों पर मध्यम कोहरा रहेगा।  AQI 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचने की संभावना है, जो 400से ऊपर हो सकता है।

तो वहीं, 18नवंबर मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान 9-11डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 23-25डिग्री सेल्सियस रहेगा। सुबह में हल्का से मध्यम कोहरा जारी रह सकता है। वायु गुणवत्ता में भी 'गंभीर' स्तर बने रहने का अनुमान है। 

दिल्ली में GRAP-3लागू

बता दें, कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज III को जारी रखा है, जिसमें निर्माण कार्यों पर पूर्ण प्रतिबंध, BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल वाहनों पर रोक तथा गैर-जरूरी वाहनों की एंट्री सीमित है। दिल्ली सरकार ने कक्षा V तक के स्कूलों को हाइब्रिड मोड में करना का निर्देश जारी किया है, जबकि उच्च कक्षाओं के लिए भी ऑनलाइन विकल्पों पर जोर दिया जा रहा है।

Leave a comment