
Gen Z Protests Mexico: नेपाल का Gen-Z प्रोटेस्ट तो आपको याद ही होगा, जिसने पूरे देश को हिला दिया था, इस एक आंदोलन ने पूरे देश का तख्तापलट कर दिया था। अब ऐसा ही प्रदर्शन मेक्सिको सिटी में भी देखने को मिल रहा है। मेक्सिको के अनेक हिस्सों में हजारों युवा सड़कों पर उतरकर अपराध, भ्रष्टाचार और दंडहीनता के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में विपक्षी दलों के कई बुजुर्ग कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
मेक्सिको में प्रदर्शन का कारण और नाराजगी
बता दें, इस आंदोलन का मुख्य कारण हाल ही में मिचोआकान राज्य के उरुआपान के मेयर कार्लोस मान्जो की हत्या रही, जिन्होंने नशेड़ी गिरोहों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। प्रदर्शनकारियों में उनकी मौत को सरकार की विफलता का प्रतीक माना जा रहा है। दूसरी तरफ, युवा प्रदर्शनकारी 'Generation Z Mexico' नामक समूह के तहत सक्रिय हैं। उनका कहना है कि यह आंदोलन पार्टी-राजनीति से ऊपर है। उनकी मांगों में सुरक्षा की वृद्धि, सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली में सुधार और भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शामिल है।
शुरुआत में शांतिपूर्ण रही रैली में कुछ समूहों ने अचानक पुलिस से टकराव किया। इस दौरान पत्थर, फायरवर्क और छड़ें इस्तेमाल की गईं और पुलिस शील्ड भी खोली गई। मेक्सिको सिटी के सुरक्षा प्रमुख, पाब्लो वाज़्केज़ ने बताया कि लगभग 120घायल हुए, जिनमें से लगभग 100पुलिसकर्मी थे। तो वहीं, कुल 20प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है और कुछ लोगों को प्रशासनिक उल्लंघन के लिए नोटिस भी जारी किया गया।
आरोप‑प्रत्यारोप का दौर
मेक्सिको के राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबॉम की सरकार ने इस प्रदर्शन का विरोध करते हुए इसको गैर-स्वाभाविक बताया है। उन्होंने दावा किया है कि दक्षिणपंथी पार्टियां, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और बॉट्स इस Gen-Z आंदोलन को अपना राजनीतिक एजेंडा आगे बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। सरकारी रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इस डिजिटल अभियान में लगभग 90 मिलियन पेसो की कथित मिसइन्फॉर्मेशन यानी गलत सूचना में खर्च हुई है। तो वहीं, विपक्ष और कुछ वरिष्ठ हस्तियों ने युवा आंदोलन का समर्थन किया है। पूर्व राष्ट्रपति विसेंटे फॉक्स और अरबपति रिकार्डो सालिनास प्लीगो ने खुलकर युवाओं के हक में रैली की हैं।
Leave a comment