IND vs SA Test: कोलकाता टेस्ट में भारतीय टीम की करारी शिकस्त, दक्षिण ने सीरीज में बनाई बढ़त

IND vs SA Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला, जिसमें टीम इंडिया को का सामना करना पड़ा।इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 30 रनों से जीत हासिल की। वहीं, भारत चेज के दौरान दूसरी पारी में 93 रनों पर ही सिमट गई। अफ्रीका के लिए स्पिनर हार्मर ने मुकाबले में कुल 8 विकेट चटकाए।
इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 159 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 189 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर भारत को 30 रनों की लीड मिली। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 124 रन का टारगेट चेज कर रही भारतीय टीम 9 विकेट पर 93 रन ही बना सकी।
शुरुआत हुई खराब
रनचेज में भारतीय टीम की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं थी। मार्को जानसेन ने दोनों सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल (0 रन) और केएल राहुल (1 रन) को आउट कर दिया। फिर तीसरा विकेट ध्रुव जुरेल (13 रन) के रूप में गिरा, जो टी20 स्टाइल शॉट मारने के चक्कर में साइमन हार्मर का शिकार बने। हार्मर ने इसके बाद स्टैंडिंग कैप्टन ऋषभ पंत (2 रन) का विकेट लिया। वहीं रवींद्र जडेजा (18 रन) भी क्रीज पर कुछ समय बिताने के बाद हार्मर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए।
Leave a comment