
Jaisalmer Helicoper Crash: राजस्थान के जैसलमेर में बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, जैसलमेर में हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। ये हेलिकॉप्टर युद्धाभ्यास में आया हुआ था। ये हादसा जैसलमेर शहर की जवाहर कॉलोनी के पास हुआ। दरअसल, फाइटर जेट हॉस्टल की छत पर जा गिरा और आग के गोले में बदल गया।
फिर किसी तरह दोनो पायलट ने फाइटर जेट से कूदकर अपनी अपनी जान बचाई। जैसे ही हादसे की सूचना पुलिस और प्रशासन को मिली वो आनन-फानन में मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो गए। दुर्घटना की वजह का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।
नहीं हुआ ज्यादा नुकसान
मामले की जानकारी देते हुए भारतीय वायुसेना ने कहा कि भारत शक्ति युद्ध अभ्यास में शामिल तेजस फाइटर जेट शहर से 2किलोमीटर दूर भील समाज के हॉस्टल पर जा गिरा। लेकिन, घटना के समय हॉस्टल खाली था। जिससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। पोखरण में चल रहे युद्ध अभ्यास स्थल से करीब 100किमी दूर पर यह हादसा हुआ है।
स्थानीय लोग हुए इकट्ठा
वायुसेना ने कहा, फाइटर प्लेन में एक ही पायलट था। उसे आर्मी अस्पताल भेजा गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। अचानक हुए धमाके के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने फाइटर जेट में लगी आग को बुझाया। हादसे के बाद हॉस्टल की बिल्डिंग भी गिर गई। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए।
Leave a comment