
Maharashtra Election 2024: मराठा आरक्षण की मांग को लेकर कई बार अनशन कर चुके मनोज जरांगे ने महाराष्ट्र की 16सीटों पर 30इच्छुक प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। इनमें से 16का चयन किया जाएगा। पिछले एक साल में उनके अनशन ने मराठा समुदाय का ध्यान खींचा है। उनके प्रत्याशियों के उतारे जाने से अन्य दलों का वोट कटने की आशंका है।
सीटों का विश्लेषण
जरांगे ने भायखला, अणुशक्ती नगर, जोगेश्वरी, शिवडी, दिंडोशी, भांडुप, चेंबूर, चांदिवली, कलिना, घाटकोपर पूर्व, मुंबादेवी, वडाला, मानखुर्द, कांदिवली, मागाठाणे और अंधेरी पूर्व से प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है। ये सभी सीटें मुंबई सिटी और उपनगर में हैं। पिछले चुनाव में इनमें से अधिकांश पर बीजेपी या अविभाजित शिवसेना का दबदबा रहा है।
प्रमुख सीटें
भायखला से यामिनी जाधव, अणुशक्ती नगर से सना मलिक, और जोगेश्वरी से मनीष वायकर को टिकट मिला है। शिवडी सीट पर जरांगे के प्रत्याशी का मुकाबला बीजेपी और शिवसेना-यूबीटी के बीच होगा।
अन्य महत्वपूर्ण सीटें
दिंडोशी और भांडुप सीटें अविभाजित शिवसेना की रही हैं। चेंबूर में महायुति ने अभी तक प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है। उद्धव गुट ने प्रकाश प्रतापेखर को आगे रखा है।
वडाला में बीजेपी के कालीदास कोलांबकर का मुकाबला श्रद्धा जाधव से है। चांदिवली में दिलीप लांडे और कांग्रेस के नसीम खान के बीच मुकाबला होगा। कलिना से संजय पोटनिस को टिकट मिला है।
चुनावी समीकरण
मुंबादेवी में महाविकास अघाड़ी की ओर से अमीन पटेल चुनाव लड़ेंगे। अंधेरी पूर्व से शिवसेना-यूबीटी ने रुजुता लटके को टिकट दिया है। मागाठाणे में शिवसेना के प्रकाश सुर्वे और शिवसेना यूबीटी के उदेश परोटेकर के बीच मुकाबला होगा। कांदिवली में अतुल भटखालकर, जिन्होंने पिछले दो चुनाव जीते, प्रत्याशी हैं।
Leave a comment