PM Modi in Chimur: ‘ये लोग वो काम कर रहे हैं जो पाकिस्तान चाहता है’ महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

PM Modi in Chimur: ‘ये लोग वो काम कर रहे हैं जो पाकिस्तान चाहता है’ महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र के चिमूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति के साथ-साथ केंद्र में बीजेपी-एनडीए, इसका मतलब है महाराष्ट्र में डबल इंजन सरकार। इसका मतलब है विकास की 'डबल रफ्तार'।

पीएम मोदी ने कहा कि महायुति की सरकार किस स्पीडसे काम करती है और ये अघाड़ी वालों की जमात कैसे कामों को रोकते हैं, चंद्रपुर के लोगों से बेहतर ये बात और कौन जानेगा। उन्होंने कहा कि यहां के लोग दशकों से रेल कनेक्टिविटी की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस और अघाड़ी वालों ने कभी भी ये काम होने नहीं दिया। उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र का तेज विकास अघाडी वालों के बसकी बात नहीं है। अघाडी वालों ने विकास पर ब्रेक लगाने में पीएचडी कर दी है। अघाडी यानी भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी है।

ये लोग वो काम कर रहे हैं जो पाकिस्तान चाहता है- पीएम मोदी

PM नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस और उसके साथी कश्मीर में फिर से धारा 370 वापस लाकर लागू करने का प्रस्ताव सदन में लाए हैं। ये लोग वो काम कर रहे हैं जो पाकिस्तान चाहता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके साथियों ने आपको सिर्फ और सिर्फ खूनी खेल दिए हैं। ये हमारी सरकार है जिसने नक्सलवाद पर लगाम लगाई है। आज ये पूरा क्षेत्र खुलकर सांस ले पा रहा है। अब चिमूर और गढ़ चिरौली के क्षेत्र में नए अवसर बन रहे हैं। इस क्षेत्र में नक्सलवाद फिर से हावी न हो जाए, इसके लिए आपको कांग्रेस और उसके साथियों को यहां फटकने भी नहीं देना है।

कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चंद्रपुर के इस क्षेत्र ने भी दशकों तक नक्सलवाद की आग को झेला है। कांग्रेस और उसके साथियों ने आपको सिर्फ और सिर्फ खूनी खेल दिए है। हमारी सरकार ने नक्सलवाद पर लगाम लगाई है।

Leave a comment