
Barkatullah University Controversy: मध्य प्रदेश के भोपाल की बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय ने आज एक नया फरमान जारी किया गया है। इस फरमान के अनुसार, मंदिर जाने के लिए हिंदू छात्रों को लिखित में वार्डन से परमिशन लेनी होगी। बता दें, हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने बताया कि चीफ वार्डन आयशा रईस के आदेश के अनुसार, उन पर सुंदरकांड पढ़ने और मंदिर जाने पर रोक लगाई गई है। जिसके बाद उनसे लिखित में माफीनामा भी लिखवाया गया हैं।
छात्राओं ने बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय की तरफ से लिए गए इस फैसले की कड़ी निंदा की हैं। छात्राएं इस फैसले के खिलाफ आवाज़ उठा रही हैं। इस मुद्दे को लेकर विश्वविद्यालय में हलचल मच गई है। छात्राओं का कहना है कि शुक्रवार को यूनिवर्सिटी में बाहरी लोग आते हैं और जुमे की नमाज अदा करते हैं। उस पर किसी को एतराज नहीं होता है। मंदिर पर पाबंदी लगाना ये हिंदुओ की भावनाओ से खिलवाड़ है।
क्या है पूरा मामला?
मध्य प्रदेश के भोपाल की बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रहने वाले छात्र कैंपस में स्थित मंदिर में सुंदरकांड करने गए थे। लेकिन कुछ लोगों ने इसकी जानकारी रजिस्ट्रार को दी थी। इसके बाद वार्डन ने छात्रों को चेतावनी दी कि वह अगर कभी मंदिर में सुंदर कांड करने गए तो उन्हें हॉस्टल से निकाल दिया जाएगा। जिसके बाद सभी छात्राओं से लिखित में माफीनामा लिखवाया गया। इसके बाद उनसे कहा गया कि अगर उन्हें मंदिर जाना भी है तो पहले लिखित तौर पर परमिशन लेनी होगी।
चीफ वार्डन ने क्या कहा?
इस विवाद को लेकर बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी की चीफ वार्डन आयशा रईस का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 'यह मजहबी मुद्दा है नहीं, यह मुद्दा निपटा दिया गया था। मुद्दा कहीं जाने का नहीं है, मुद्दा अनुशासन का है।'उन्होंने आगे कहा कि 'वाइस चांसलर ने एक कमेटी बना दी है। वह और भी तहकीकात करेगी। बच्ची हमारी औलाद की तरह हैं। उन्हें कुछ नहीं होना चाहिए। अपने मां-बाप से दूर रहते हम उन्हें इतना प्यार देते हैं। हम उन्हें सेफ्टी देते हैं, ताकि वह खुशहाली से अपनी पढ़ाई करें।'
ABVP ने किया विरोध-प्रदर्शन
इस विवाद को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्र भी विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। ABVP के अध्यक्ष दिवाकर शुक्ला ने बताया कि छात्राओं को मंदिर जाने और धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने से रोकने की यह कार्रवाई निंदनीय है। इसके खिलाफ उनका ये विरोध जारी रहेगा।
Leave a comment