MP Road Accident: जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत

MP Road Accident: जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत

Jabalpur Road Accident: मध्य प्रदेश के जबलपुर में नेशनल हाईवे-30 पर भीषण हादसा हो गया। जहां ट्रक और ट्रैवलर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस घटना की जांच में जुट गई। घटना के बाद हाईवे पर भारी जाम लग गया।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा सिहोरा गांव के पास हुआ है। ट्रैवलर में सवार होकर सभी लोग प्रयागराज से लौट रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने सवारियों से भरे ट्रैवलर को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि ट्रैवलर वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही कई लोग घायल हो गए। इस हादसे की चपेट में कुछ और वाहन भी आ गए।

सीएम मोहन यादव ने व्यक्त किया शोक

हादसे पर सीएम मोहन यादव ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट का साझा करते हुए कहा कि"जबलपुर जिले के सिहोरा में नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर प्रयागराज से वापस आ रही ट्रैवलर और ट्रक की भीषण सड़क दुर्घटना में आंध्रप्रदेश राज्य के तीर्थयात्रियों की असामयिक मृत्यु एवं घायल होने का समाचार अत्यंत ही दुखद है, मेरी संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। उन्होंने लिखा कि जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि घायलों का समुचित उपचार एवं सभी मृतकों के परिजनों से संपर्क कर पार्थिव देह को पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

Leave a comment