लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 7 शूटर्स गिरफ्तार, हरियाणा में सुनील पहलवान को मारने की रची थी साजिश

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 7 शूटर्स गिरफ्तार, हरियाणा में सुनील पहलवान को मारने की रची थी साजिश

Lawrence Bishnoi Gang Shooters Arrested: लॉरेंस गैंग के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 7 शूटर्स को गिरफ्तार किया है। इन सभी शूटर्स की गिरफ्तारी पंजाब और अन्य राज्यों से की गई है। पुलिस ने शूटर्स के पास से हथियार भी बरामद किए हैं। गिरफ्तारी के बाद शूटर्स से पूछताछ की जा रही है। इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स ने हरियाणा में सुनील पहलवान को मारने की साजिश रची थी।

इससे पहले नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शिकंजा कसने की कोशिश की है। NIA ने लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। अनमोल बिश्नोई उर्फ ​​भानु सिंगर-राजनेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी आरोपी पाया गया है। इसके अलावा बाबा सिद्दिकी हत्याकांड की प्लानिंग और सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग में अनमोल को आरोपी पाया गया है।

साल 2023 में जांच एजेंसी ने अनमोल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, वह फर्जी पासपोर्ट के जरिए भारत से भाग गया था। मिली जानकारी के मुताबिक, अनमोल कनाडा और अमेरिका में बैठ कर बिश्नोई लॉरेंस गैंग चला रहा है।

मोस्ट वांटेड की लिस्ट में है अनमोल

बता दें, अनमोल बिश्नोई पर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह जोधपुर जेल में सजा काट चुका है। जिसके बाद उसे 7 अक्टूबर 2021 को जमानत पर रिहा किया गया था। वह कथित तौर पर अपने ठिकाने बदलता रहता है। इसी की वजह से वह जांच एजेंसी की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है। उसे पिछले साल केन्या और इस साल कनाडा में देखा गया है।   

Leave a comment