क्षत्रिय करणी सेना ने लॉरेंस बिश्नोई पर रखा था करोड़ों का इनाम, अब जेल में बंद कैदियों को दिया बड़ा ऑफर

क्षत्रिय करणी सेना ने लॉरेंस बिश्नोई पर रखा था करोड़ों का इनाम, अब जेल में बंद कैदियों को दिया बड़ा ऑफर

Threat To Lawrence Bishnoi: क्षत्रिय करणी सेना सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने एक फिर बड़ा ऐलान किया है। इस बार उन्होंने साबरमती जेल में बंद कैदिया को ऑफर दे दिया है। राज शेखवात ने कहा कि, अगर जेल का कोई कैदी लॉरेंस की हत्या कर देगा, तो मैं उसे भी 1करोड़,11लाख, 1हजार 111 रुपए इनाम में दूंगा।

इससे पहले राज शेखावत ने पुलिसवालों को ऑफर दिया था। उन्होंने कहा था कि, अगर कोई पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर कर देता है, तो उसे 1करोड़,11लाख, 1हजार 111 रुपए इनाम के तौर पर दूंगा। ये बात उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखी थी।

लॉरेंस गैंग से बदला लेना चाहते हैं शेखावत       

बता दें कि, क्षत्रिय करणी सेना  के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या पिछले साल यानी 2023 में कर दी गई थी। उनकी हत्या जयपुर स्थिति उनके आवास पर की गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी बरार ने कहा था कि गोगामेड़ी मेरे कामों में टांग अड़ा रहे थे। उसने कहा कि गोगामेड़ी को समझाने की कोशिश की गई थी लेकिन, वह नहीं रुक रहे थे। जिसके चलते ये कदम उठाया गया।

मैं किसी से नहीं डरताः राज शेखावत                

राज शेखावत ने मीडिया रिपोर्ट में किए गए दावों का भी खंडन किया है। जिसमें कहा जा रहा था कि राज शेखावत डर गए हैं। इस पर राज शेखावत ने चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि मैं महादेव के अलावा किसी से नहीं डरता। राज शेखावत ने कहा कि लॉरेंस गैंग के सदस्य ने मेरी हत्या करवाने के लिए 1.50 करोड़ की सुपारी दी थी लेकिन, जिस लड़के को हत्या का काम सौंपा गया था। वह मेरा अनुयायी निकला और उसने मुझे सारी बातें बता दी।                  
 

Leave a comment