कहीं आपके रंग में पड़ ना जाए भंग, होली खेलते समय इन बातों का रखें ख्याल

कहीं आपके रंग में पड़ ना जाए भंग, होली खेलते समय इन बातों का रखें ख्याल

Holi 2024: रंगों का त्योहार होली काफी करीब है। ये त्योहार हर्षोल्लास और मस्ती के लिए जाना जाता है। इस दिन हर कोई होली के रंगों में डूबना चाहता है लेकिन कभी कभी कुछ लापरवाही भारी पड़ जाती है और रंग में भंग पड़ जाता है।ऐसे में आज चर्चा इस बात की कि कैसे होली खेलते समय रंग में भंग ना पड़े और होली के दौरान किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।

स्किन को करें मॉश्चराइज

रंगों से होली खेलने के पहले स्किन अच्छी तरह मॉश्चराइज होनी चाहिए जिससे आपकी स्किन से अच्छे से उतर जाए ऐसा इसलिए क्योंकि ड्राई स्किन पर रंग को लगाने से वो रंग चेहरे पर मजबूती से लगा रहता है और बहुत कोशिश कर के भी ड्राई स्किन पर चढ़ा हुआ रंग पूरी तरह से साफ नहीं होता है।

सिर को ढकें

अपने बालों को रंगो में मिले हुए खतरनाक केमिकल से बचाने के लिए सिर पर हमेशा स्कार्फ या कैप से ढक कर रहें जिससे रंगों में मिला केमिकल आपके बालों तक ना पहुंचे।

पूरे बाजू के कपड़े पहने

इसके साथ ही अपनी त्वचा को रंगों से बचाने के लिए वाटरप्रूफ या पूरी बाजू के कपड़े को पहनकर ही आपको बाहर निकलना चाहिए।ऐसा करने से आपकी त्वचा सुरक्षित रहेगी।

चश्में का करें प्रयोग

अगर आप अपनी आंखों को केमिकल से बचाना चाहते है तो होली के दिन हमेशा चश्में का प्रयोग करना चाहिए इससे आपकी आंखें केमिकल रंगों से सुरक्षित रहेंगी।

पानी वाले गुब्बारे से बनाएं दूरी

कई बार पानी से भरे हुए गुब्बारे बहुत हानिकारक साबित होते हैं। इन गुब्बारों को अगर दूर से किसी के चेहरे पर मारा जाए तो आंखों या कानों को काफी नुकसान पहुंच सकता है।

केमिकल रंगों से बचे

बाजार में कई तरह के केमिकल रंग मिल रहे हैं जो बहुत हानिकारक होते हैं इन रंगों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। हमेशा प्राकृतिक रंगों से होली करनी चाहिए। केमिकल रंग ना सिर्फ स्किन बल्कि आंखों को भी काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं।

Leave a comment