
Sanjay Verma on Justin Trudeau Government: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की परेशानियां बढ़ती ही जा रही है। इस वक्त उन्हें अपनी ही पार्टी के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि उनकी पार्टी लिबरल के सांसद अब उनसे चौथी बार चुनाव न लड़ने की मांग कर रहे हैं। तो वहीं, कनाडा में भारत के उच्चायुक्त रहे संजय कुमार वर्मा का एक बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने जस्टिन ट्रूडो सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कनाडा सरकार खालिस्तानियों को पनाह दे रही है।
'खालिस्तानी सिख नहीं आतंकवादी होते हैं' - संजय कुमार वर्मा
संजय वर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया कि कट्टरपंथी कनाडा के जरिए भारत और कनाडा के रिश्ते खराब करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वो दावे के साथ कह सकते हैं कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार का कोई हाथ नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि वो खालिस्तानियों को सिख नहीं मानते। उनका मानना है कि खालिस्तानी आतंकवादी होते हैं और सिख कभी किसी की जान नहीं लेते।
खालिस्तानी आतंकी के हत्या पर बोले संजय कुमार?
इससे पहले भी संजय कुमार वर्मा ने कहा था कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने द्विपक्षीय राजनीतिक संबंधों को बर्बाद कर दिया है। इसका कारण ये था कि कनाडा ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में भारत को दोषी ठहराया था। लेकिम, भारत इन आरोपों को नकार रहा है। जिसके बाद भारत सरकार ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा व अन्य अधिकारियों को वापस बुलाने का निर्णय लिया था।
दोनों देशों के रिश्ते पर बोले संजय कुमार
भारत और कनाडा के रिश्तों पर बोलते हुए संजय वर्मा ने कहा कि दोनों देशों के रिश्ते हमेशा से बहुत अच्छे रहे हैं और आगे भी अच्छे रहेंगे। इस समय रिश्तों में थोड़ी खटास जरूर है, लेकिन इसकी वजह जस्टिन ट्रूडो और उनकी टीम की सोच है।
Leave a comment