Jharkhand Elections: रोजगार, अनाज और सम्मान राशि... INDIA गठबंधन का जारी किया घोषणापत्र, 7 गारंटियों का किया ऐलान

Jharkhand Elections: रोजगार, अनाज और सम्मान राशि... INDIA गठबंधन का जारी किया घोषणापत्र, 7 गारंटियों का किया ऐलान

Jharkhand Elections2024:झारखंड में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर INDIAएलायंस ने पूरी ताकत झोंक दी है। मंगलवार, 5नवंबर को गठबंधन ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राजद के जयप्रकाश यादव और भाकपा माले नेता शुभेंदु सेन ने साझा रूप से सात गारंटियों वाला घोषणापत्र पेश किया।

बता दें कि,घोषणापत्र झारखंड की राजधानी रांची के होटल बीएनआर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जारी किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर, सुबोधकांत सहाय, प्रदीप बलमुचू, राजेश ठाकुर, झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य सहित अन्य नेताओं ने भी भाग लिया। घोषणापत्र में वर्तमान सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ भविष्य में सत्ता में आने पर किए जाने वाले वादों को प्रमुखता से रखा गया।

INDIAएलायंस की सात प्रमुख गारंटियां

1- राशन और एलपीजी सिलिंडर:हर महीने प्रति व्यक्ति 7किलो राशन और 450रुपये का एलपीजी सिलिंडर उपलब्ध कराया जाएगा।

2- आरक्षण में वृद्धि:अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 28प्रतिशत, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 12प्रतिशत और ओबीसी के लिए 27प्रतिशत आरक्षण का वादा।

3- महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता:हर महिला को 2500रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

4- सरना धर्म कोड का लागू होना:सरना धर्म कोड को लागू करने का आश्वासन।

5- स्वास्थ्य और रोजगार: 10लाख सरकारी नौकरियां और 15लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा योजना।

6- धान का समर्थन मूल्य:धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाकर 3200रुपये प्रति क्विंटल किया जाएगा।

7- शिक्षा में सुधार:हर जिले में एक इंजीनियरिंग कॉलेज, एक मेडिकल कॉलेज और एक विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा।

हम जुमलेबाजी नहीं करते- खरगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम कभी भी जुमलेबाजी नहीं करते हैं। उन्होंने कहा, "हमारी यूपीए सरकार के समय, हमने मजदूरों के लिए मनरेगा का वादा किया था और उसे पूरा किया, जिससे हजारों लोगों को लाभ हुआ। इसके बाद हमने खाद्य सुरक्षा अधिनियम (फूड सिक्योरिटी एक्ट) लागू किया और भूमि अधिग्रहण (लैंड एक्विजिशन), शिक्षा का अधिकार (राइट टू एजुकेशन) जैसे वादों को भी निभाया।"

खरगे ने आगे कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर जगह कहते हैं कि हमारी गारंटी झूठी है, लेकिन मैं खुद यह कह रहा हूं कि हमने जो वादा किया था, उसे निभाया है। कर्नाटक में हमने पांच गारंटियां पूरी की हैं, और हम यहां भी जो वादा करेंगे, उसे निभाएंगे। साथ ही, हम हेमंत सोरेन को ही मुख्यमंत्री बनाएंगे।"

बीजेपी में लोगों को बांट रही है

मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए खरगे ने कहा कि "अगर इस देश में कोई समाज को बांटने की बात कर रहा है, तो वह सिर्फ मोदी, योगी और अमित शाह हैं। ये लोग अपने वोट बैंक के लिए समाज को बांट रहे हैं। ये लोग जाति और धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम कर रहे हैं। हम जो गारंटी देते हैं, उसे निभाते हैं, लेकिन बीजेपी के लोग कभी भी अपने वादों को पूरा नहीं करते।"

क्या बोले CMहेमंत सोरेन?

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, "सरकार बनने के बाद हमने कोरोना जैसी महामारी का सामना किया। लगभग दो साल तक सरकार का समय इस महामारी में व्यस्त रहा। उसके बाद विपक्ष के षड़यंत्रों का सामना करना पड़ा। हालांकि, अब सवाल यह है कि झारखंड में पहली बार विधानसभा चुनाव एक महीने पहले क्यों कराए जा रहे हैं। अब समय धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है, और राज्य सरकार आगे भी गहराई से काम करेगी। वर्तमान सरकार ने हर संभव प्रयास किया है कि हम उन लोगों तक पहुंचे, जो अब तक किसी भी सरकार से वंचित थे।"

Leave a comment