विधानसभा चुनाव से पहले ED का एक्शन, बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले में बंगाल-झारखंड के कई स्थानों पर की छापेमारी

विधानसभा चुनाव से पहले ED का एक्शन, बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले में बंगाल-झारखंड के कई स्थानों पर की छापेमारी

ED Raid In Jharkhand: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले ED ने  एक बड़ी कार्रवाई की हैं। ये मामला अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ से जुडा हुआ है। जिसमें ED ने  झारखंड और पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि ED ने झारखंड और पश्चिम बंगाल में 17 जगहों पर छापेमारी की है।

मिली जानकारी के अनुसार, एजेंसी ने सितंबर में धन सोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत एक मामला दर्ज किया था। जिसमें झारखंड में बांग्लादेशी महिलाओं की घुसपैठ की जांच के दौरान काले धन का खुलासा हुआ था। 

NIA ने की थी छापेमारी

बता दें, NIA ने 11 नवंबर सोमवार को देश के 9 राज्यों में छापेमारी कर बांग्लादेशियों और अलकायदा के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की थी। इस दौरान संदिग्ध बांग्लादेशी अलकायदा को फंडिंग करने का मामला सामने आया है। ये मामला संघीय एजेंसी द्वारा PMLAकी विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया है। ये मामला प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) जून में राजधानी रांची में बरियातु पुलिस थाने में दर्ज झारखंड पुलिस की एक प्राथमिकी पर आधारित है।

कल होगा पहले चरण में चुनाव

इसी बीच, BJP के कई नेताओं ने हाल में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान राज्य सरकार पर ऐसी घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। जिससे आदिवासी बहुल संथाल परगना और कोल्हान क्षेत्रों के जनसांख्यिकीय परिदृश्य में बदलाव आया है। बता दें, बुधवार यानी कल झारखंड में 43 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण में चुनाव होने है। वहीं, 20 नवंबर को 38 विधानसभा सीटों के लिए दूसरे चरण में चुनाव होने है।  

Leave a comment