
Terrirost Killed In Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में शनिवार यानी 2नवंबर सुबह से ही अलग-अलग जगहों पर सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। वहीं, मुठभेड़ के दौरान सेना को सफलता भी मिली है। बता दें कि सेना ने एकतरफ अनंतनाग के कोकरनाग में दो आतंकियों को मार गिराया है।
इसके अलावा खानयार में सेना ने एक आंतकी का खात्मा कर दिया है। यहां आतंकी एक घर में छिपे हुए थे। जिसमें सेना ने आग लगा दी है। जिसके बाद एक आंतकी की मौत हो गई। इस दौरान सेना दो जवान और दो एसओजी कर्मी घायल हो गए है। घायल हुए जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घऱ में उठा धुंए का गुबार
आतंकियों से मुठभेड़ के बीच सेना के अधिकारी ने बयान जारी किया है। अधिकारियों ने कहा कि खानियार इलाके में एक घर में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान चलाया था। जिसके बाद जवानों ने आतंकियों के ठिकाने को ध्वस्त कर दिया है। बता दें कि सेना ने आतंकियों को घर से बाहर निकालने के लिए घर में आग लगाई। इस दौरान धुएं का गुबार उठा। वहीं, आग लगने के बाद भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
Leave a comment