Accident in Kathua: कठुआ में दर्दनाक हादसा, दम घुटने से 6 लोगों की मौत; तीन बेसुध

Accident in Kathua:  कठुआ में दर्दनाक हादसा, दम घुटने से 6 लोगों की मौत; तीन बेसुध

Accident in Kathua: जम्मू के कठुआ में सुबह के समय एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक घर में आग लग गई। जिसमें दम घुटने से 6 लोगों की मौत हो गई। साथ ही तीन लोग बेहोस हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही बेहोश हुए तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया।  

जानकारी के अनुसार, कठुआ जिले के शिवानगर में एक घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। जिस समय घर में आग लगी, उस वक्त घर में 9 लोग सो रहे थे। जिसमें से 6 लोगों की दम घुटने की वजह से मौत हो गई। साथ ही 3 लोग बेसुध हो गए हैं। वहीं, मदद के लिए आए एक पड़ोसी के भी बेहोश होने की जानकारी सामने आई है। बेसुध लोगों का इलाज कठुआ के जीएमसी अस्पताल में चल रहा है।

Leave a comment