इजरायल ने ईरान पर किया डायरेक्ट अटैक, सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना

इजरायल ने ईरान पर किया डायरेक्ट अटैक, सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना

Israel Airstrike: इजरायल ने एक बार फिर ईरान पर हमला बोला है। शनिवार सुबह इजरायल ने ईरान के सैन्य ठिकानों पर हवाई हमला किया है। यह हमला 1 अक्टूबर को हुए एक बैलिस्टिक मिसाइल हमले के जवाब में की गई है। वहीं, इजरायली सेना ने इस ऑपरेशन को ईरान में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमला बताया है। हालांकि उन्होंने आगे की कोई जानकारी नहीं दी।

इजरायली सेना ने क्या कहा?  

इजरायली सेना के IDF ने कहा कि यह हमले आगे भी जारी रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि 'ईरान का शासन और उसके प्रॉक्सी क्षेत्र में 7 अक्टूबर से 7 मोर्चों पर इजरायल पर निरंतर हमले कर रहे हैं। दुनिया के अन्य सभी संप्रभु देशों की तरह, इजरायल को प्रतिक्रिया देने का अधिकार है। यह हमारा कर्तव्य भी है।'IDF ने कहा कि इजरायल की रक्षा और आक्रमण क्षमताएं पूरी तरह से सक्रिय हैं। 'हम इजरायल और उसके लोगों की रक्षा के लिए जो भी आवश्यक होगा वह करेंगे।'

ईरान भी करेंगा जवाबी हमला

इजरायली हमले की स्थिति में ईरान भी खुद को युद्ध के लिए तैयार कर रहा है। ईरान के नेताओं का कहना है कि जवाबी कार्रवाई की सीमा काफी हद तक उन हमलों की गंभीरता और पैमाने पर निर्भर करेगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने सेना को संभावित इजरायली हमले का जवाब देने के लिए कई योजनाएं तैयार करने का आदेश दिया है। खामेनेई ने कथित तौर पर कहा कि अगर इज़राइल ने महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे या उच्च-रैंकिंग अधिकारियों को निशाना बनाया तो ईरान की प्रतिक्रिया अपरिहार्य होगी।

1000 मिसाइल लॉन्च करने का आदेश

इजरायल के हमले का जवाब देने के लिए ईरान भी खुद को युद्ध के लिए तैयार कर रहा है। ईरान ने जवाबी कार्रवाई में 1000 मिसाइलों को लॉन्च करने का आदेश दिया है।

Leave a comment