अकासा एयरलाइंस की बेंगलुरु-गोरखपुर फ्लाइट में बम की सूचना, यात्रियों में मची अफरातफरी

अकासा एयरलाइंस की बेंगलुरु-गोरखपुर फ्लाइट में बम की सूचना, यात्रियों में मची अफरातफरी

Bomb Threat To Flight: विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला जारी है। रविवार यानी 27अक्टूबर को अकासा एयलाइंस को धमकी दी गई। बता दें कि अकासा एयरलाइंस की बेंगलुरु-गोरखपुर फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जिसके बाद यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया। वहीं, बम मिलने की सूचना पर निरोधी दस्‍ता और फॉयर ब्रिगेड की टीम ने फ्लाइट की जांच की।   

सोशल मीडिया के जरीए दी गई धमकी            

बता दें कि, अकासा एयरलाइन के विमान क्यूपी 1880रविवार बेंगलुरु 11:18बज से गोरखपुर के लिए उड़ान भरी। अपने तय समय दोपहर 2:15बजे से पहले विमान गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंच गया लेकिन, विमान लैंड होने से पहले ही एयरपोर्ट कर्मचारियों को फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली। जिसके बाद सभी यात्रियों को फ्लाइट से सुरक्ष‍ित बाहर निकाला गया। बता दें कि धमकी देने वालों ने अकासा एयरलाइंस को ट्वीटर पर टैग करते हुए लिखा" बेंगलुरु से गोरखपुर जाने वाले विमान में हमने बम रखा है। जिसके बाद विमान के अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी गई। 

बम थ्रेट असेसमेंट अधिकारी भी मौके पर पहुंचे  

फ्लाइट में बम की खबर होने के बाद बम थ्रेट असेसमेंट समिति में शामिल सेना, पुलिस प्रशासन, खुफ‍िया एजेंसी और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। वहीं, एहतियात के तौर पर एंबुलेंस भी बुला ली गई थी। जिसके बाद यात्रियों व सामान को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद सुरक्षा घेरा बनाकर विमान की जांच कराई गई। गोरखपुर एयरपोर्ट निदेशक आरके पराशर ने बताया कि अकासा एयरलाइन के अधिकारियों को बेंगलुरु से आने वाले विमान में बम होने की सूचना दी गई थी।  

Leave a comment