दिवाली पर भारतीय सैनिकों ने दिया भाईचारे का संदेश, LAC पर चीनी सेनाओं को बांटी मिठाई

दिवाली पर भारतीय सैनिकों ने दिया भाईचारे का संदेश, LAC पर चीनी सेनाओं को बांटी मिठाई

Indian Army Distribute Sweets Among Chines Troops: दिवाली के मौके पर एलएसी यानी लाइन ऑफ एक्युअल कंट्रोल से खुशखबरी आई है। यहां भारतीय सेना ने भाईचारे का संदेश दिया है। बता दें कि एलएसी पर भारतीय सेना और चीनी सेनाओं ने एक दूसरे को मिठाई बांटी है।  

एलएसी से भाईचारे का संदेश                   

यह तस्वीर ऐसे मौके पर आई है, जब भारत और चीन के बीच समझौता हो गए हैं। इसे कूटनीतिक नजरिए से महत्वपूर्ण बदलाव माना जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, चूशुल-मोल्डो सीमा पर दोनों देशों की सेनाओं ने मिठाई का आदान-प्रदान किया। इस पहले बुधवार यानी 30अक्टूबर को खबर आई थी कि दोनों देशों की सेनाएं पहले वाली जगह पर वापस लौट गई है यानी दोनों सेनाओं के बीच अप्रैल 2020से पहले वाली स्थिति बहाल हो गई है। अब जल्द ही गश्ती की प्रक्रिया भी शुरू होगी। इसको लेकर दोनों देशों के बीच कमांडर स्तर की बातचीत चल रही है।      

भारत और चीन के रिश्त में सुधार कैसे?              

दरअसल पीएम मोदी बीते 21-22अक्टूबर को रूक के कजान में ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने गए हुए थे। वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी गए हुए थे। इस दौरान पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच बैठक हुई थी। बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि रिश्तों अच्छे रखने के लिए सीमा पर शांति होना जरूरी है। दोनों नेताओं ने भारत-चीन समझौते का समर्थन किया था। जिसके तहत भारत-चीन की सेना एलएसी से पीछ हटेगी और इलाके में गश्ती करेगी।             

बता दें कि डेमचोत और देपसांग से अस्थाई चौकियों और टेंट दोनों देशों की सेनाओं ने हटा लिए हैं। साथ ही सैनिक अप्रैल 2020 से पहले वाली स्थिति में लौट गए हैं। इसके अलावा डेमचोत और देपसांग में डिसइंगेजमेंट और वेरिफिकेशन का काम भी हो गया है।            

 

Leave a comment