
Almora Bus Accident:उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक यात्री बस के साथ बड़ा हादसा हुआ है। मार्चुला इलाके में यह बस खाई में गिर गई, जिससे 36लोगों की मौत की खबर है। हादसे के बाद अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मौके पर पहुंचे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ की तीन टीमें भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
घटना के अनुसार, यह हादसा अल्मोड़ा के थाना सल्ट क्षेत्र के पास हुआ। एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि हादसे में घायल लोगों को नजदीकी अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा गया है। इनमें से चार घायलों को एयरलिफ्ट किया गया है, जिनमें से तीन को AIIMS ऋषिकेश और एक को हल्द्वानी रेफर किया गया है।
बस में थे 40यात्री
जिला मजिस्ट्रेट आलोक कुमार पांडे के अनुसार, बस गढ़वाल से कुमाऊं जा रही थी। हादसे के समय बस में लगभग 40यात्री सवार थे। पुलिस और SDRF के जवान तलाशी और बचाव अभियान शुरू करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। अल्मोड़ा के एसपी देवेंद्र पिंचा ने पहले ही कहा था कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
राष्ट्रपति और PMमोदी ने जताया दुख
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, "उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।"
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इसके साथ ही, घायलों को 50,000रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री और केजरीवाल ने दी संवेदनाएं
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने जिला प्रशासन को तेजी से राहत और बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें घायलों को निकालने में जुटी हुई हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस हादसे पर संवेदनाएं व्यक्त की हैं और अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे प्रशासन के साथ मिलकर घायलों और पीड़ितों की मदद करें।
मुआवजे और जांच के आदेश
मुख्यमंत्री धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने का आदेश दिया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 1-1 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
Leave a comment