
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) के नए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे। इस अत्याधुनिक विमान उत्पादन संयंत्र में भारतीय वायुसेना के लिए सी-295 मिलिट्री एयरक्राफ्ट का निर्माण होगा। टीएएसएल यहां कुल 40 सी-295 एयरक्राफ्ट का उत्पादन करेगा, जो भारत में मिलिट्री एयरक्राफ्ट के लिए पहली निजी असेंबली लाइन होगी। इस फैक्ट्री में एयरक्राफ्ट की मैन्युफैक्चरिंग, असेंबली, टेस्टिंग, डिलीवरी और रखरखाव के सभी कार्य होंगे।
बता दें कि, ये मिलिट्री एयरक्राफ्ट फैक्ट्री टाटा एडवांस सिस्टम्स और एयरबस स्पेन के बीच सहयोग में स्थापित की जा रही है। यह भारत सरकार के 'मेक इन इंडिया' पहल का एक महत्वपूर्ण प्रतीक बनेगा। रक्षा मंत्रालय और एयरबस डिफेंस एंड स्पेस एसए के बीच 24 सितंबर, 2021 को 56 सी-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की खरीद के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ था। इसके तहत 16 एयरक्राफ्ट सीधे स्पेन से भारत को भेजे जाएंगे, जबकि 40 एयरक्राफ्ट का निर्माण भारत में होगा।
21,935 करोड़ रुपये की डील
56 सी-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के लिए एयरबस के साथ यह डील 21,935 करोड़ रुपये में हुई थी। स्पेन से आए एयरक्राफ्ट में से छह की डिलीवरी भारतीय वायुसेना को हो चुकी है, और सातवें विमान की डिलीवरी इस साल के अंत तक होने की संभावना है। इन 16 एयरक्राफ्ट की डिलीवरी अगस्त 2025 तक पूरी होने की उम्मीद है। वहीं, वडोदरा स्थित टाटा-एयरबस फैक्ट्री से पहला सी-295 एयरक्राफ्ट सितंबर 2026 में तैयार होगा, और बाकी 39 एयरक्राफ्ट की डिलीवरी अगस्त 2031 तक की जाएगी।
IAF बनेगी सबसे बड़ी ऑपरेटर
प्रधानमंत्री मोदी ने अक्टूबर 2022 में सी-295 विमान कार्यक्रम के लिए वडोदरा फैक्ट्री की आधारशिला रखी थी। एक बार पूरी तरह से चालू होने पर, भारतीय वायुसेना सी-295 एयरक्राफ्ट की दुनिया की सबसे बड़ी ऑपरेटर बन जाएगी, जिससे उसकी क्षमताओं और परिचालन तत्परता में सुधार होगा।
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की तीन दिवसीय भारत यात्रा शनिवार से शुरू हुई। यह उनकी पहली आधिकारिक यात्रा है, जो स्पेन के राष्ट्रपति की पिछले दौरे के 18 साल बाद हो रही है। इससे पहले, दोनों नेता विभिन्न बहुपक्षीय बैठकों में कई बार मिल चुके हैं।
Leave a comment