
Pappu Yadav Threat Call Case: सांसद पप्पू यादव को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी देने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि आरोपी महेश पांडे का लॉरेंस बिश्नोई या उसकी गैंग से कोई संबंध नहीं है।
बता दें कि,महेश पांडे जो पप्पू यादव से जुड़े कुछ लोगों के संपर्क में था, उसने दुबई के नंबर से कॉल किया। उसने इंटरनेट से लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर डाउनलोड करके उसे अपनी व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो में लगा रखा था। इस नंबर से दी गई धमकी के बारे में जानकारी मिली है कि यह सिम कार्ड उसकी साली के नाम पर था, जो दुबई में रहती है।
क्या था धमकी का उद्देश्य?
आरोपी का मकसद पप्पू यादव से आर्थिक लाभ उठाना या उन्हें व्यक्तिगत सहायक (पीए) के रूप में काम करने का अवसर प्राप्त करना था। महेश पांडे ने दिल्ली में कई सांसदों के पास काम किया है, लेकिन उन्हें वहां से निकाल दिया गया था। उसके बाद उसने पप्पू यादव को धमकी देने का प्लान बनाया।
एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पप्पू यादव को कुछ अन्य नंबरों से भी धमकियां मिली हैं, जिनमें से अधिकांश भारतीय हैं, जबकि एक नंबर मलेशिया का है, जिसकी जांच जारी है।
क्या है पूरा मामला?
कुछ समय पहले, पप्पू यादव ने लॉरेंस गैंग द्वारा सलमान खान को मिल रही धमकी पर एक पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने लॉरेंस गैंग को चुनौती देते हुए उनके नेटवर्क को 24घंटे में खत्म करने की बात कही थी। इसके कुछ दिनों बाद, उन्हें एक कथित कॉल मिली, जिसे उन्होंने खुद साझा किया।
इस कॉल में लॉरेंस के कथित गुर्गों ने पप्पू यादव को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। इस धमकी के बाद, पप्पू यादव ने केंद्र से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। वर्तमान में उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, लेकिन अब वे जेड श्रेणी की सुरक्षा चाहते हैं।
Leave a comment