
Jammu-KashmirEncounter:जम्मू के अखनूर इलाके में सुरक्षाबलों ने सफलतापूर्वक तीन आतंकियों को मार गिराया है। यह कार्रवाई सोमवार को सेना के काफिले पर घात लगाकर किए गए हमले के बाद शुरू की गई थी। मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। सेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है।
हमले के बाद सुरक्षा बलों की कार्रवाई
सोमवार सुबह, अखनूर में सेना की एक एंबुलेंस पर आतंकियों ने फायरिंग की थी। यह हमला जोगवान क्षेत्र में हुआ, जिसमें एंबुलेंस पर गोलियों के कई निशान दिखाई दिए। हमले के बाद, सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। 32फील्ड रेजिमेंट ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है।
इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह घटना सुबह लगभग 7 बजे हुई, जब तीन आतंकियों ने सेना के वाहनों पर फायरिंग की। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, इलाके में तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर पाकिस्तान की सीमा के पास अखनूर सेक्टर में तलाशी अभियान शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि खौर के भट्टल इलाके में असन मंदिर के पास ग्रामीणों ने भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना दी थी।
इससे पहले 20अक्टूबर को हुआ हमला
20 अक्टूबर को आतंकियों ने गांदरबल जिले के गगनगीर क्षेत्र में एक निजी निर्माण कंपनी के श्रमिक शिविर पर हमला किया था। इस हमले में सात लोगों की मौत हो गई, जिनमें छह बाहरी मजदूर और एक कश्मीरी डॉक्टर शामिल थे। यह हमला निहत्थे श्रमिकों पर हुआ था, जो श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सुरंग के निर्माण में लगे थे। इस सुरंग के बन जाने से श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सालभर आवागमन संभव होगा, जिससे सोनमर्ग एक सीजनल टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन सकेगा। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को फायदा होगा और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
Leave a comment