पाकिस्तान बना रहा चीन का मोहरा, चिनाब ब्रिज समेत जम्मू-कश्मीर की परियोजनाओं की जानकारी जुटा रहे दोनों पड़ोसी

पाकिस्तान बना रहा चीन का मोहरा, चिनाब ब्रिज समेत जम्मू-कश्मीर की परियोजनाओं की जानकारी जुटा रहे दोनों पड़ोसी

Chenab Bridge: पाकिस्तान और चीन की इंटेलिजेंस एजेंसियां जम्मू कश्मीर में चल रही कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की जानकारी इकट्ठा कर रही हैं। हालिया रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी विशेष रूप से चिनाब ब्रिज की जानकारी इकट्ठा कर रही है। यह काम चीन की एजेंसी के निर्देश पर हो रहा है।

बता दें कि,चिनाब ब्रिज जो जम्मू कश्मीर के रामबन जिले के संगलदान और रियासी के बीच चिनाब नदी पर स्थित है, विश्व का सबसे ऊँचा रेलवे ब्रिज है। चीन इस ब्रिज में गहरी रुचि दिखा रहा है। खुफिया अलर्ट में यह स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि यह ब्रिज रियासी और रामबन को जोड़ता है। इसकी जानकारी पाकिस्तान और चीन की इंटेलिजेंस एजेंसियों ने इकट्ठा की है।

चिनाब ब्रिज का ट्रायल रन

इस साल 20 जून को, दुनिया के सबसे ऊँचे आर्च ब्रिज पर ट्रेन का ट्रायल रन सफलतापूर्वक किया गया था। इस प्रोजेक्ट के इस साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। यह ब्रिज तकनीकी दृष्टि से महत्वपूर्ण है। इसके माध्यम से भारत के लगभग सभी राज्यों को जम्मू कश्मीर से जोड़ा जा सकेगा। इस संदर्भ में, चीनी इंटेलिजेंस एजेंसी का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के साथ संबंध बनाना गंभीर और संवेदनशील मामला है।

भूकंप और जलवायु को सहन करने की क्षमता

चिनाब ब्रिज, जो अपनी ऊंचाई और मजबूती के लिए जाना जाता है, रेल यातायात के लिए जल्द चालू होने की उम्मीद है। यह पुल स्ट्रक्चरल स्टील से निर्मित है। यह माइनस 10 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को झेलने की क्षमता रखता है। इससे जम्मू कश्मीर के कठोर मौसम का इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसके अलावा, यह रेलवे पुल भूकंप और विस्फोट को भी सहन कर सकता है।

इस ब्रिज की ऊंचाई नदी के तल से 359 मीटर है। इसे जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में कटरा-बनिहाल रेल खंड पर 27,949 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। यह निर्माण कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (KRCL) द्वारा उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना के तहत किया जा रहा है। यह ब्रिज घाटी को देश के अन्य हिस्सों से रेलवे के माध्यम से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण साधन बनेगा।

Leave a comment