भारत और दक्षिण अफ्रीका- विराट ने तोड़ा रॉस टेलर का रिकॉर्ड

भारत और दक्षिण अफ्रीका- विराट ने तोड़ा रॉस टेलर का रिकॉर्ड

मेजबान भारत और दक्षिण अफ्रीका  के बीच पुणे में खेला जा रहा टेस्ट मैच विराट कोहली  के लिए यादगार हो गया है।

इस मैच के दौरान सबसे अधिक रन बनाने के मामले में रॉस टेलर समेत दो दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। इनमें न्यूजीलैंड के रॉस टेलर और इंग्लैंड के केन बारिंगटन शामिल हैं। विराट अगर पांच रन और बना लेते हैं तो दिलीप वेंगसरकर को भी पीछे छोड़ देंगे। विराट पुणे टेस्ट के पहले दिन 63 रन बनाकर नाबाद रहे।

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले 80 टेस्ट खेले थे। उन्होंने इन मैचों में 6800 रन बनाए थे और उनका औसत 53.12 था। यानी, वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रनों के मामले में केन बारिंगटन से छह और रॉस टेलर से 39 रन पीछे थे। उन्होंने इस मैच में जैसे-जैसे रन बनाना शुरू किया, वैसे-वैसे केन बारिंगटन और रॉस टेलर पीछे छूटते गए।

मैच की बात करें तो भारत ने पहले दिन तीन विकेट पर 273 रन बनाए। मयंक अग्रवाल ने 108 रन की शानदार पारी खेली। यह उनका लगातार दूसरा शतक है। चेतेश्वर पुजारा 58 और रोहित शर्मा 14 रन बनाकर आउट हुए। उप कप्तान अजिंक्य रहाणे अपने कप्तान विराट कोहली के साथ 18 रन बनाकर नाबाद हैं।

Leave a comment