
Suryakumar Yadav Argument With Marco Jansen: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला गया है। इस मुकाबले में भारत की युवा ब्रिगेड ने शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही 61 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही। लेकिन जब भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही थी, उसी बीच 15वें ओवर दोनों टीमों के खिलाडियों के बीच तीखी बहस देखने को मिली।
15वें ओवर रवि बिश्नोई में डाल रहे थे। इस ओवर में दूसरी गेंद पर गेराल्ड गोएत्जी ने अर्शदीप सिंह की तरफ गेंद को धकेलते हुए सिंगल लिया। गेराल्ड और मार्को यानसन जब रन के लिए भाग रहे थे तब अर्शदीप की थ्रो को पकड़ने के लिए संजू सैमसन पिच की तरफ आ गए थे। यही बात यानसन को बिल्कुल नहीं पसंद आई और वह संजू से बीच मैदान में ही भीड़ गए. यानसन के इस हरकत को देख कैप्टन सूर्यकुमार यादव तुरंत मौके पर पहुंचें और बात को समझते हुए अपने खिलाड़ी का बचाव किया। इसका वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है।
संजू सैमसन ने रचा इतिहास
इस मुकाबले में संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने महज 50 गेंदों पर 107 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 10 बेहतरीन छक्के निकले। इसके साथ ही वह टीम इंडिया की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
Leave a comment