IND vs ENG 4th Test Match: चौथे टेस्ट में भारत ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को 5 विकेट से मात देकर सीरीज पर किया कब्जा

IND vs ENG 4th Test Match:  चौथे टेस्ट में भारत ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को 5 विकेट से मात देकर सीरीज पर किया कब्जा

IND vs ENG 4th Test Match: पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। साथ ही सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया है। इंग्लैंड की पहली पारी 357 रनों पर सिमट गई। वहीं दूसरी पारी इंग्लैंड की टीम केवल 145 रन ही बना सकी। भारतीय टीम को इंग्लैंड ने 192 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही भारत ने 2014 के बाद दूसरी 150 से अधिक के लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज की है।

दूसरी पारी में भारत की तरफ से शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल ने छठे विकेट लिए नाबाद 72 रनों का बेहतरीन साझेदारी की। जुरेल 39 रन और शुभमन 52 रन बनाकर नाबाद पार4 खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा 55 रन की पारी खेली। यशस्वी जायसवाल ने 37 और रविंद्र जडेजा ने 4 रन बनाए। वहीं रजत पाटीदार और सरफराज खान बगैर खाता खोले आउट हो गए थे। इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया था।

अश्विन और कुलदीप यादव ने बरपाया कहर

दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा जो रूट और टॉम हार्टले ने 1-1 विकेट अपने नाम किए। इंग्लैंड की पहली पारी 357 रनों पर सिमट गई थी। वहीं भारत ने पहली पारी में 307 रन बनाए थे। दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम को 46 रनों की बढ़त मिली थी। जिसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 145 रन पर ऑल आउट हो गई। वहीं टीम इंडिया को 192 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे भारत ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव बेहतरीन गेंदबाजी की।

Leave a comment