IND vs BAN- 24 को होगा टीम इंडिया का ऐलान

IND vs BAN- 24 को होगा टीम इंडिया का ऐलान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बार्ड BCCI की सिलेक्शन कमिटी की मीटिंग 24 अक्टूबर को मुंबई में होगी, जहां बांग्लादेश के खिलाफ आगामी इंटरनैशनल टी-20 सीरीज और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का सिलेक्शन होना है।

भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। बीसीसीआई की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन 24 अक्टूबर को किया जाएगा।

एक सूत्र ने कहा, ‘हां, वे कोहली टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। वे लगातार खेल रहे हैं और उन्हें आराम करने की जरूरत है। वे ऑस्ट्रेलिया सीरीज, आईपीएल, विश्व कप, वेस्टइंडीज दौरे और दक्षिण अफ्रीका सीरीज लगातार खेल रहे हैं। खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेजमेंट, खासकर उनका जो तीनों प्रारूपों में खेल रहे हैं, हमारी प्राथमिकताओं में रहा है। हम चाहते हैं कि खिलाड़ी तरोताजा रहें और हमेशा अपने खेल के शीर्ष पर रहें।’

विराट कोहली हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज का हिस्सा होंगे। उन्होंने इस बात को साफ कर दिया है कि टेस्ट प्रारूप उनके दिल के काफी करीब है। सूत्र ने कहा, ‘हां, वे टेस्ट सीरीज में वापस आ जाएंगे।’

Leave a comment