WEATHER UPDATE: दिल्ली में बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, इन राज्यों में ओलावृष्टि की संभावना, जानें अपने शहर का हाल

WEATHER UPDATE: दिल्ली में बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, इन राज्यों में ओलावृष्टि की संभावना, जानें अपने शहर का हाल

Weather update: देशभर में बारिश का सिलसिला जारी है। दिल्ली में आज फिर हल्की वर्षा हुई है। मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 24 मार्च को तमाम राज्यों में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं मध्य और पूर्वी भारत के राज्यों में 25 मार्च से बारिश का दौर जारी हो सकता है। 25 से 27 मार्च तक इन राज्यों में बारिश हो सकती है।

दिल्ली में बारिश का सिलसिला जारी

दरअसल बीते कुछ दिनों से दिल्ली समेत देशभर के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है। कई राज्यों में बारिश लोगों पर भारी पड़ रही है तो कई राज्यों में वर्षा से मौसम सुहावना हो गया है। दिल्ली की बात करें तो आज फिर यहां हल्की बारिश हुई। दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, पूर्वी भारत के हिस्सों में अगले दो दिनों के दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़त देखी जा सकती है। देश के बाकी हिस्सों में अगले पांच दिनों तक तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

इन राज्यों में बारिश की संभावना

इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में बारिश और ओलों की खबरें सामने आ रही है। वहीं जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर राजस्थान में भी आज गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इनमें से कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आएगा हालांकि, इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़त देखी जा सकती है

Leave a comment