दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया फर्जी पॉयलट, इस देश के एयरलाइंस की पहन रखी थी वर्दी

दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया फर्जी पॉयलट, इस देश के एयरलाइंस की पहन रखी थी वर्दी

Delhi Crime: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर एक फर्जी पॉयलट पकड़ा गया है। दरअसल, एयरपोर्ट पर एक शख्स पायलट जैसी ड्रेस पहने घूम रहा था। अधिकारियों जैसी ही शक हुआ तो उन्होंने शख्स से पूछताछ की। पूछताछ करने के बाद मामले का पूरी तरह खुलासा हो गया है। फिलहाल फर्जी पायलट को CISF ने दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है। बता दें, फर्जी पायलट बनकर एयरपोर्ट पर घूमने वाला शख्स गौतमबुद्ध नगर का निवासी, 24 साल के संगीत सिंह के रूप में हुई है।

शख्स से की गई पूछताछ

खबर के अनुसार, एयरपोर्ट स्काईवॉक के पास एक शख्स 25 अप्रैल को पायलट की यूनिफॉर्म में टहलता हुआ नजर आया था। जब शख्स से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वो सिंगापुर एयरलाइंस में पायलट है। व्यक्ति के गले में एक आईडी कार्ड लटका हुआ था। बिजनेस कार्ड मेकर Appकी मदद से आरोपी ने सिंगापुर एयरलाइंस के पायलट का फर्जी ID कार्ड बना लिया था। इसके बाद द्वारका इलाके से उसने पायलट की यूनिफॉर्म खरीदी थी। जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि आरोपी साल 2020 में मुंबई से 1 साल का एविएशन हॉस्पिटेलिटी कोर्स किया था। अपने परिवार से वो झूठ बोलता रहा और घरवालों को बताता रहा कि वो एक पायलट है।

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

जब आरोपी की ID की जांच की गई तो वह नकली पाया गया। आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 420, 468, 471 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दीगई है। फिलहाल फर्जी पायलट को पकड़ कर CISF ने दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है। दिल्ली पुलिसमामले कीजांच पड़ताल में जुट गई है।

Leave a comment