
Bageshwar Baba Latets News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने “बंटोगे तो कटोगे”का नारा दिया था। जिसके बाद देशभर में इसकी चर्चा हो रही है। कई लोग इस नारे के समर्थन में आ रहे हैं तो वहीं विपक्षी दल के नेताओं के द्वारा इस नारे का विरोध किया जा रहा है। इस बीच बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि पूरे भारत के हिंदुओं को एक करना है। अगर आप बंटोगे को बिल्कुल कटोगे। इसके आगे उन्होंने कहा कि अगर आप एक हो गए तो उनकी नानी याद आ जाएगी।
बता दें, बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री समय-समय पर ऐसे बयान देते रहे हैं। लेकिन ये बयान उस वक्त आया है जब वो 21 नवंबर से पदयात्रा निकाल रहे हैं। वो अपने समर्थकों के साथ बागेश्वरधाम से ओरछा धाम तक करीब 160 किमी की पदयात्रा करेंगे। इस पदयात्रा का समापन 29 नवंबर को होगा। इस बीच वो हिंदुओं से जाति में ना बंटने की अपील करेंगे।
नाम के आगे ये लिखने का दिया सलाह
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जाति को प्राचीन समय में भी थी, लेकिन तब बंटे नहीं थे। मुसलमानों में भी कई जातियां हैं, लेकिन बात जब मजहब की आती है तो मुसलमान एक हो जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन हिंदुओं में ऐसा नहीं है। हिंदू बंट जाते हैं। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि हिंदू अपने नाम के आगे सनातनी या हिंदू लिखे। इसके साथ ही उन्होंने हिंदूओं से अपील की गई कि बच्चे दो ही अच्छे। और हिंदुओं ने यह बात मान कर कम पैदा करना शुरु कर दिया लेकिन इनकी पूरी क्रिकेट टीम खड़ी हो जाती है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि जनसंख्या विस्फोट हो रहा है। अगर बच्चे दो ही अच्छे तो ये सबके हों। हमारे भी हों और इनके भी दो हों। नहीं तो इनके 12 हों तो हमारे 14 बच्चे होने चाहिए। 4 हिंदू राष्ट्र के लिए होना चाहिए।"
“बंटोगे तो कटोगे”के विरोध में सपा ने दिया नारा
दरअसल, जब से सीएम योगी ने “बंटोगे तो कटोगे”का नारा दिया है, तब से तमाम विपक्षी दल इसका काट ढूंढने में लगी है। समाजवादी पार्टी ने रविवार को एक पोस्टर जारी करके सीएम योगी को जवाब दिया है। उन्होंने पोय्टर में लिखा, "मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे, PDA जोड़ेगी और जीतेगी।" मठाधीश शब्द का इस्तेमाल अखिलेश यादव पहले भी कर चुके हैं। वो इस शब्द का उपयोग करके सीएम योगी पर निशाना साध चुके हैं। हालांकि, इससे पहले भी सपा कार्यालय के बाहर पोस्टर पर लिखा दिखा, "न कटेंगे, न बंटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे।" हालांकि, सीएम योगी का यह नारा हरियाणा से होते हुए महाराष्ट्र पहुंच चुका है। महाराष्ट्र में कई जगहों पर “बंटोगे तो कटोगे”लिखा पोस्टर टंगा दिख जाएगा।
Leave a comment