Weather News: नवंबर में भी गर्मी का प्रकोप, जानें दिल्ली-NCR समेत यूपी में कब दस्तक देगी ठंड?

Weather News: नवंबर में भी गर्मी का प्रकोप, जानें दिल्ली-NCR समेत यूपी में कब दस्तक देगी ठंड?

Weather Update: नवंबर की शुरुआत हो गई है। लेकिन दिल्ली-NCR से गर्मी जाने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली-NCR समेत यूपी में अभी भी दिन मे धूप निकल रही है, जिसकी वजह से गर्मी का एहसास हो रहा है। लेकिन वहीं, रात में और शाम-सुबह में हल्की ठंड महसूस की जा सकती हैं।

वहीं पहाड़ी इलाकों की बात करें तो वहां पर गुलाबी ठंड ने दस्तक दे चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ों पर ठंड बढ़ती है तो उसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा। आपको बता दें, आमतौर पर इस समय तक दिल्ली में ठंड शुरू हो जाती है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है।

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

अक्टूबर के महीने से ही ठंड पड़नी शुरू हो जाती थी, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ। देखा जाए तो, इस समय सुबह-शाम की ठंड महसूस की जा सकती है। मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली में मौसम साफ रहने वाला है। हालांकि, कुछ इलाकों में प्रदूषण की वजह से हल्की धुंध छाई रहेगी। मौसम विभाग की मानें तो, आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहने की संभावना है।

कैसा रहेगा यूपी का मौसम?

फिलहाल, इस समय यूपी में भी ठंड का एहसास नहीं हो रहा है। IMD ने बताया कि यूपी में 10 नवंबर के बाद मौसम का मिजाज बदल सकता है। यानी राज्य में 10 नवंबर के बाद से तापमान गिरेगा और फिर सुबह- शाम की ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी। लेकिन इससे पहले आसमान साफ रहेगा और ठंड पड़ने की संभावना काफी कम है। 

कैसा है बिहार के मौसम का हाल? 

दिवाली के बाद से बिहार में भी मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। राज्य में ठंड दस्तक दे चुकी है। मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य में कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है। खासकर दिसंबर के मध्य से जनवरी तक राज्य में कड़ाके की सर्दी रह सकती है।

Leave a comment