Haryana: झज्जर में फिर देखने को मिला तेज रफ्तार का कहर, 2 लोगों की मौत

Haryana: झज्जर में फिर देखने को मिला तेज रफ्तार का कहर, 2 लोगों की मौत

झज्जर: हरियाणा के झज्जर में जिले के कस्बा बेरी क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है।कार सवार एक दम्पति की मौत हो गई। मृतक झज्जर के गांव ढाकला के रहने वाले थे और सेंट्रो कार में सवार होकर जा रहे थे। जब उनकी कार यहां बेरी तहसील और माइनर के बीच पहुंची। तो वहां सड़क के बीचोंबीच खड़े एक ट्राले से उसकी कार जा टकराई। कार में तीन लोग सवार थे। तीनों को उसी समय राहगिरों द्वारा अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।  

यहां उपचार के दौरान जहां रणधीर नामक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया, वहीं उसकी पत्नी व कार में सवार एक अन्य व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए स्थानीय चिकित्सकों ने उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। पीजीआई में उपचार के दौरान रणधीर सपुत्र राय सिंह की पत्नी मूर्ति देवी ने भी दमतोड़ दिया। कार में सवार मृतक रणधीर का बेटा जोगेन्द्र भी सवार था। उसेभी हादसे में चोट आई है। जिसे उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है।

साथ ही पुलिस ने जहां इस मामले में मृतक रणधीर के बेटे जोगेन्द्र की। शिकायत पर अज्ञात ट्राला चालक के खिलाफ लापरवाहीं का मामला दर्ज किया है,वहीं हादसे में मौत का ग्रास बने दम्पति के शवों का पोस्टमार्टम करा कर शवों को परिजनों के हवाले कर दिया।

Leave a comment