Sonipat Road Accident: सोनीपत में दर्दनाक सड़क हादसा, 3 चचेरे भाइयों की हुई मौत

Sonipat Road Accident:  सोनीपत में दर्दनाक सड़क हादसा, 3 चचेरे भाइयों की हुई मौत

Sonipat Road Accident: हरियाणा के सोनीपत में रोहतक-पानीपत हाइवे पर माहरा गांव के नजदीक एक गाड़ी चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार चचेरे भाइयों सहित एक ही गांव के तीन युवकों की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बरोदा थाना की पुलिस ने शवों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। इसके साथ ही मामले की जांच शुरू की।

मूलरूप से रिवाड़ा गांव व हाल में शहर की चोपड़ा कॉलोनी निवासी ललित (32) उसका चचेरा भाई लक्षय (18) व गांव का ही अतुल (20) शुक्रवार देर शाम को बाइक पर सवार होकर गांव जा रहे थे। बताया जा रहा है कि वे माहरा गांव के ओवरब्रिज से कुछ दूरी पर पहुंचे तो गोहाना की तरफ से जा रही एक एक्सयूवी-300 गाड़ी के चालक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद तीनों बाइक सहित नीचे गिर गए। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व परिजनों ने तीनों को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवाया, जहां शनिवार सुबह उनका पोस्टमार्टम होगा।

परिवार में चल रही था की तैयारी

परिजनों के अनुसार ललित की शहर में ही मुगलपुरा क्षेत्र में कपड़े की दुकान है। वह शादीशुदा था, जिसके पास दो लड़की व एक लड़का है। उसका चचेरा भाई लक्षय पहले एक लैब में काम करता था, लेकिन फिलहाल वह घर ही था। वहीं गांव का ही अतुल बीएससी की पढ़ाई कर रहा था। परिजनों का कहना है कि अगले महीने लक्षय की बहन की शादी होनी तय हुई है। शादी को लेकर परिवार में तैयारियां चल रही है। इसी को लेकर ललित शुक्रवार शाम को गोहाना आए लक्षय व अतुल के साथ बाइक पर सवार होकर गांव जा रहा था। ऐसे में दर्दनाक हादसे के बाद परिवार सहित पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।

हादसे के बाद गाड़ी चालक फरार

बताया जा रहा है कि हादसा गाड़ी का टायर फटने के कारण हुआ। टायर फटने के बाद गाड़ी का चालक संतुलन खो बैठा, जिससे वह आगे जा रही बाइक में टकरा गई। इसी के चलते बाइक सवार तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कार का चालक भी घायल बताया जा रहा है। इस हादसे में घायल रिठाल गांव निवासी एक युवक अस्पताल में अपना इलाज कराने पहुंचा, लेकिन तीनों युवकों के शव के आने के बाद जब अस्पताल का स्टाफ उनकी देखरेख में लगा, जिसका फायदा उठाकर वह वहां से चला गया। ऐसे में बरोदा थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a comment