Haryana Earthquake: भूकंप के झटके से हिली हरियाणा की धरती, इन दो शहरों में महसूस किए गए झटके

Haryana Earthquake: भूकंप के झटके से हिली हरियाणा की धरती, इन दो शहरों में महसूस किए गए झटके

Haryana Earthquake: हरियाणा में सुबह के समय भूकंप झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता तीन के आसपास थी। हालांकि, अभी तक किसी तरह के कोई नुकसान की खबर समाने नहीं आई है। सुबह करीब 7:53 पर झटके महसूस किए गए।

जानकारी के अनुसार, हरियाणा के रोहतक और सांपला समेत कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। मंगलवार की सुबह करीब 7बजकर 53मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका का केंद्र रोहतक में धरती के 7 किलोमीटर नीचे था। हालांकि, इस भूकंप से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। लेकिन, लोग घबराए हुए हैं। लोगों का कहना है कि अचानक पंखे हिलने लगे और वह अपने घरों से बाहर निकल आए।

क्यों आता है भूकंप

दरअसल, धरती की सतह के नीचे की वो जगह, जहां पर चट्टानें आपस में टकराती हैं या टूटती हैं उस जगह को  भूकंप का केंद्र या फोकस कहते हैं। इसे हाइपोसेंटर भी कहते हैं। इसी केंद्र से ही ऊर्जा तरंगों के रूप में बतौर कंपन फैलती है और भूकंप आता है। वैज्ञानिक भाषा में कहा जाए तो धरती के केंद्र और भूकंप के केंद्र को आपस में जोड़ने वाली रेखा जिस जगह पर धरती की सतह को काटती है, उस जगह को ही भूकंप का अभिकेंद्र या एपिक सेंटर कहा जाता है।

इस देश में आते हैं सबसे ज्यादा भूकंप

विज्ञान के नियमों के हिसाब से धरती की सतह का ये जगह भूकंप के केंद्र से सबसे पास होता है। दुनिया में सबसे ज्यादा भूकंप इं‍डो‍नेशिया में आते हैं। ये देश रिंग ऑफ फायर में स्थित है, इसी के वजह से यहां ज्यादा भूकंप आते हैं। इसके अलावा जावा और सुमात्रा भी इसी क्षेत्र के अंदर आते हैं। प्रशांत महासागर के पास स्थित यह क्षेत्र दुनिया का सबसे खतरनाक भू-भाग कहा जाता है।

Leave a comment