Haryana News: खेल और खिलाड़ियों के प्रति सजग है प्रदेश सरकार: डॉ बनवारी लाल

Haryana News: खेल और खिलाड़ियों के प्रति सजग है प्रदेश सरकार: डॉ बनवारी लाल

Haryana News: 25से 29 फरवरी तक सिक्किम में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बावल के खिलाड़ी अनित चौकन ने गोल्ड मेडल हासिल कर न केवल क्षेत्र, बल्कि प्रदेश का नाम रोशन किया है। अमित चोपन के के लौटने पर हरियाणा के रेवाड़ी जिले से बावल के वार्ड नंबर 6 में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में हरियाणा की कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर विजेता खिलाड़ी अनित चौकन व उसके परिवार को बधाई दी और कहा कि अनित चौकन ने गोल्ड जीतकर न केवल क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है, बल्कि प्रदेश का नाम भी रोशन किया है।

प्रदेश सरकार खेल और खिलाड़ियों के प्रति बेहद सजग है- बनवारी लाली

डॉ बनवारी लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार खेल और खिलाड़ियों के प्रति बेहद सजग है। यही वजह है कि खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं भी लागू की गई है, ताकि अधिक से अधिक खिलाड़ी आगे आएं। इसके अलावा प्रदेश में व्यायामशाला और मैपिंग मैपिंग तैयार कर स्टेडियम भी बनाए जा रहे हैं। सोनीपत में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई गई है। वही प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को नौकरी देकर भी प्रोत्साहित करने का काम कर रही है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगे- बनवारी लाल

कार्यक्रम में पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री व खिलाड़ी अनित चौकन का फूलमालाओं और ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया गया। यह सम्मान पाकर खिलाड़ी अमित चोपन भी बेहद खुश नजर आए। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और कोच को देते हुए कहा कि वे लगातार पिछले 6सालों से तैयारी कर रहे थे। आगे भी इसी तरह तैयारी कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगे।

Leave a comment