
Jind Sonipat Greenfield National Highway: 2024 का साल खत्म होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। इसी बीच, नए साल के मौके पर जींद सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे को वाहनों के लिए खोला जा सकता है। इस हाईवे के शुरू होने के बाद जींद से सोनीपत के लिए सिर्फ 1 घंटे का ही समय लगेगा। बता दें, इस समय ग्रीनफील्ड हाईवे के निर्माण का काम अंतिम चरण में है। जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि नए साल तक इस हाईवे पर वाहन सरपट दौड़ते नजर आएंगे।
जल्द शुरू होगा ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे
बता दें, लगभग 4साल पहले जींद सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे नंबर 352ए का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। ये हाईवे 80 किलोमीटर लंबा है। बताया जा रहा है कि इस नेशनल हाईवे के निर्माण पर NHAI ने लगभग 799 करोड़ रुपये की राशि खर्च की है। उम्मीद है कि आने वाले 2 महीने में हाईवे के निर्माण का काम पूरा हो जाएगा। इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले वाहन चालकों को भी इस रास्ते से जाने में आसानी होगी।
अंतिम चरण में निर्माण कार्य
बता दें, ये नेशनल हाईवे सोनीपत जिले के मुरथल से गुजर रहे नेशनल हाईवे नंबर 44 (पुराना नेशनल हाईवे नंबर वन) से शुरू होकर सोनीपत और गोहाना से होते हुए जींद बाईपास पर नए बस अड्डे के साइड में आकर खत्म होगा। फिलहाल निर्माण कार्य अंतिम दौर में चल रहा है।
हाईवे से लोगों को होगा फायदा
ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे के शुरू हो जाने के बाद जींद से सोनीपत, दिल्ली या पानीपत की तरफ जाने वाले वाहनों को गोहाना शहर में एंट्री की जरूरत ही नहीं रहेगी। वाहन गोहाना शहर के बाहर बाईपास से ही निकल जाएंगे। इसके अलावा ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे जींद से गोहाना तक किसी भी गांव के नजदीक से नहीं गुजरेगा।
राज्य के डिप्टी स्पीकर ने क्या कहा?
हरियाणा के डिप्टी स्पीकर डॉक्टर कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि जींद सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे शुरू होने से जींद के लोगों को बहुत फायदा होगा। इस हाईवे से वाहन मात्र एक से सवा घंटे में ही सोनीपत पहुंच जाएंगे। सरकार द्वारा जींद के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। इसके लिए भाजपा सरकार अपना दायित्व प्रभावी रूप से निभा रही है।
Leave a comment