
Gurugram Fire:हरियाणा के गुरुग्राम इलाके के एक मकान में भीषण आग लग गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में लग गई। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार,गुरुग्राम के सरस्वती एनक्लेव के जी ब्लॉक शुक्रवार देर रात शार्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई जिसके चलते कमरे में सो रहे 17 वर्षीय, 22 वर्षीय, 24 वर्षीय और 28 वर्षीय युवकों की मौत हो गई। चारों मृतक बिहार के रहने वाले थे जोकि जी ब्लॉक हवा महल के पास किसी किराए के कमरे में रह रहे थे, जबकि इनके परिजन किसी अन्य कमरे में सो रहे थे।
एक ही परिवार के थे चारों लोग
घटना स्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, चारों लोग एक ही परिवार के रहने वाले थे। इनमें एक शादीशुदा और तीन कुंवारे थे। लोगों ने बताया कि पहले उन्हें ये नहीं पता था कि मकान के अंदर कोई मौजूद भी है या नहीं। आग बुझाने के बाद जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो पता चला कि चार लोग जिंदा जल गए। चारों के शव जल कर कंकाल बन चुके थे। फिलहाल पुलिस ने चारों के शवों को कब्जे में ले लिया है।
Leave a comment