HARYANA NEWS: अंबाला की जनता को अनिल विज ने दी बड़ी सौगात, विपक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

HARYANA NEWS: अंबाला की जनता को अनिल विज ने दी बड़ी सौगात, विपक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

HARYANA NEWS: हरियाणा के अंबाला कैंट के लोगों को कैबिनेट मंत्री अनिल विज की एक और बड़ी सौगात। उन्होंने चार धर्मशालाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इन सभी धर्मशालाएं के टेंडर चुनाव से पहले हो चुके थे, लेकिन कुछ लोग चाहते थे कि मैं न जीतूं इसलिए ये काम रुकवा दिए थे।  उन्होंने अंबाला की जनता को महान बताया और कहा कि अंबाला की जनता जानती है इसलिए अंबाला की जनता पर इन दुष्ट आत्माओं का असर नहीं पड़ा। 

कैबिनेट मंत्री बनते ही अनिल विज ने विकास का पहिया फिर तेजी से चलाना शुरू कर दिया है। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कल अंबाला कैंट निवासियों को पांच धर्मशालाओं का शिलान्यास करके बड़ी सौगात दी थी और आज एक बार फिर से अंबाला कैंट निवासियों को चार धर्मशालाओं का शिलान्यास करके बड़ी सौगात दी। पहला कार्यक्रम उन्होंने बीसी बाजार के अंदर किया जहां उन्होंने धर्मशाला का शिलान्यास किया। जैसे ही अनिल विज धर्मशाला का शिलान्यास करने पहुंचे तो लोगों ने उनका फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर लोगों ने अनिल विज जिंदाबाद के नारे भी लगाए और काम किया है काम करेंगे जैसे नारे भी वहां पर गूंज उठे।

कुछ लोग चाहते थे कि मैं न जीतूं- अनिल विज

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ये जो काम मैं आज करवा रहा हूं उनके टेंडर चुनाव से पहले ही चुके थे और ये चुनाव से पहले हो जाने चाहिए थे लेकिन कुछ लोग चाहते थे कि मैं न जीतूं इसलिए ये काम रुकवा दिए थे। उन्होंने अंबाला की जनता को महान बताया और कहा कि अंबाला की जनता जानती है। इसलिए अंबाला की जनता पर इन दुष्ट आत्माओं का असर नहीं पड़ा और अंबाला की जनता ने मुझे सातवीं बार जीता दिया।

Leave a comment