हैप्पी बर्थडे टू ‘ड्रीमगर्ल’, 69 साल की हुईं हेमा मालिनी ।

हैप्पी बर्थडे टू ‘ड्रीमगर्ल’, 69  साल की हुईं हेमा मालिनी ।

कोई कहता है सीता तो कोई कहता है गीता,और जब ये कहकर पूछा जाता है कि तुम्हारा मान क्या है बसंती तो पता चलता है कि ये है ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी..जी हां आज बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी का जन्मदिन है। अभिनेत्री हेमा मालिनी जिनका जन्म 16 अक्टूबर 1948 को तमिलनाडु के अम्मानकुड़ी में हुआ था। आज ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी 69 साल की हो गई है. हेमा मालिनी जिनकी खूबसूरत मुस्कुराहट पर आज भी उनके चाहने वाले कायल है। हेमा मालिनी, जो पर्दे पर पहली बार दिखीं और सारा जमाना उनका दीवाना हो गया. वो फिल्म में आईं, तो सितारों में जंग शुरु हो गई. जो सडक पर दिखीं, तो दीवानों की भीड़ जुट गई। कभी खून से खत लिखे गए, तो कभी तस्वीरों से शादी की रस्में निभाई गईं. दर्शकों के दिलों पर दशकों से राज कर रहीं ‘ड्रीम गर्ल’ औरक मथुरा सांसद हेमा मालिनी आज भी राजनीति के साथ-साथ अभिनय में सक्रिय हैं। उन्होंने अपनी खूबसूरती, अभिनय, रोमांस और चुलबुले मिजाज से हिंदी सिनेमा पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है।

Leave a comment