12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, पुलिस कांस्टेबल में निकली 1700 से अधिक भर्तियां

12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, पुलिस कांस्टेबल में निकली 1700 से अधिक भर्तियां

PP Bharti 2024: 12वीं पास युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, पुलिस कांस्टेबल के 1700 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 14 मार्च से 4 अप्रैल 2024 तक कांस्टेबल पदों के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें, यह भर्ती पंजाब पुलिस की ओर से निकाली गई है। अभ्यर्थी जारी आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार इन पदों के लिए निर्धारित आखिरी तारीख तक अप्लाई कर सकते हैं। पुलिस कांस्टेबल के कुल 1746 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। चलिए जानते हैं कि चयन किस तरह और कितने चरण में किया जाएगा।

योग्यता

12वीं पास युवा पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 1 जनवरी 2024 से उम्र की गणना की जाएगी।

फीस

आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी की फीस 1150 रुपए है। वहीं, एससी, एसटी व बीसी श्रेणी आवेदक के लिए 650 रुपए एप्लीकेशन फीस है। आप आवेदन फीस ऑनलाइन मोड में जमा कर सकते हैं।

कैसे करें अप्लाई?

आवेदन करने के लिएसबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाएं। उसके बाद होम पर दिए गए RECRUITMENTS टैब पर क्लिक करें। अब यहां पुलिस भर्ती 2024 के लिंक पर क्लिक करें। अंत में नोटिफिकेशन पढ़ें और नियमानुसार आवेदन करें।

चयन प्रक्रिया

कांस्टेबल पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन सीबीटी परीक्षा, पीएसटी, पीएमटी और डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा। बता दें, सीबीटी परीक्षा का सिलेबस और पैटर्न जारी कर दिया जाएगा। फिलहाल परिक्षा की तारीक घोषित नहीं की गई है। सभी सफल आवेदकों को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि बिना हॉल टिकट के किसी भी अभ्यर्थी को एग्जाम सेंटर के अंदर जाने नहीं मिलेगा

Leave a comment