
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष चुने गए सौरव गांगुली 23 अक्टूबर को कार्यभार संभालेंगे। और उनके अध्यक्ष बनने के बाद पहली सीरीज बांग्लादेश और भारत के बीच होगी।
इस मैच के लिए गांगुली ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री को मैच देखने के लिए न्योता भेजा था। जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है, बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच अगले महीने टी 20 और टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 से 26 नवंबर के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डन्स मैदान पर खेला जाना है। गांगुली ने बताया,कि बांग्लादेश की "प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हमारे मैच देखने आने के न्योते को स्वीकार कर लिया है। अब हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी न्योता भेजेंगे और यह दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन में आने के लिए होगा।

Leave a comment