पूर्व ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के पिता की महाराष्ट्र चुनाव में एंट्री, हलफनामे में खुद को बताया तलाकशुदा

पूर्व ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के पिता की महाराष्ट्र चुनाव में एंट्री, हलफनामे में खुद को बताया तलाकशुदा

Dilip Khedkar Divorce: पूर्व ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर एक बार फिर चुनावी मैदान में उतर रहे है। दिलीप खेडकर अहमदनगर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि उन्होंने अपने नामांकन पत्र में बताया है कि उनका तलाक हो गया है। इससे पहले 2024 लोकसभ चुनाव के दौरान उन्होंने बताया था कि उनकी शादी मनोरमा खेडककर से हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, तलाक के बाद भी दोनों एक-साथ एक ही बंगले में रहते है। दिलीप-मनोरमा की बेटी पूजा खेडकर को UPSCने एप्लिकेशन में गलत जानकारी देने के आरोपों में सस्पेंड कर दिया था। खेडकर ने कई बार दावा किया था कि उनकी पारिवारिक आय शून्य है। क्योंकि माता और पिता का तलाक हो चुका है। तलाक के बाद वह मां के साथ ही रहती हैं। लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में पूजा के पिता ने 40 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का ऐलान किया था। 

माता-पिता  पर भी दर्ज हुआ केस

पूजा के साथ उनके माता-पिता  पर भी केस दर्ज किया गया था। दिलीप खेडकर पर आरोप था कि पुणे कलेक्ट्रेट में ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर तहसीलदार और अन्य कर्मचारियों को धमकाते थे। उनका कहना था कि पूजा के लिए अलग केबिन होना चाहिए।

मनोरमा खेडकर पर आर्म्स ऐक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था। उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह पिस्तौल लहराती हुई नजर आ रही थीं। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पुणे की अदालत ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया था।  

Leave a comment