
Firing On Advocate: उत्तर प्रदेश के संभल में एक बार फिर अपराधियों ने खौफनाक घटना को अंजाम दिया है। बता दें कि बाइक सवार अपराधियों ने एक अधिवक्ता पर कई राउंड गोलियां चलाई। जिसमें चार गोली अधिवक्ता को लगी। तीन गोली अधिवक्ता के कमर में लगी है। हालत गंभीर होता देख अधिवक्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
वहीं, लोगों की भीड़ जुटता देख अपराधी घटनास्थल से फरार हो गया। वहीं, संभल के बहजोई थाना क्षेत्र के श्रीनगर निवासी अधिवक्ता की पहचान सत्यपाल के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि वह बुधवार की सुबह तकरीबन 9:30बजे दूध लेने जा रहे थे। उसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी।
तीन गोली कमर में लगी
पहली गोली अधिवक्ता के सीने पर लगी तो वह भागने लगे। जिसके बाद हमलावरों ने जब पीछे से गोलियां दागी तो उनमें से तीन गोली कमर पर लगी। हालांकि, उनके चीखने और चिल्लाने के दौरान अन्य लोग भी शोर मचाने लगे। इसके बाद हमलावर बाइक लेकर वहां से भाग गए। वहीं, गोली लगने के बाद अधिवक्ता जमीन पर गिर गए। जिसके बाद घटनास्थल पर स्वजन भी आ गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई में भर्ती करवाया लेकिन, अधिवक्ता की मौत हो गई।
क्यों हुआ विवाद ?
बताया जा रहा है कि अधिवक्ता ने कुछ दिन पूर्व उसने अपने साले की शादी कराई थी। इसी को लेकर निकट के गांव पुरा के कुछ लोग पुरानी रंजिश मानते थे। हालांकि, अधिवक्ता ने पूरी बात नहीं बताई है। उन्होंने एक व्यक्ति का नाम लिया है जबकि एक उसका साथी बताया जा रहा है। पुलिस मामले में छानबीन कर कार्रवाई कर रही है। दोनों ही पक्ष अलग अलग जाति से हैं लेकिन विवाद किस कारण ने पनपा है इसकी जांच की जा रही है।
Leave a comment